खूंटीः खूंटी जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया को सिविल कोर्ट, रांची से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर हो गए हैं. गुड़िया के जेल से रिहा होने पर उनके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया.
जेल से निकलने के बाद वे सीधे अपने पैतृक गांव कालेट (तपकरा, तोरपा) पहुंचे. गांव पहुंचने पर भी ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया.
गौरतलब है कि हाल ही में एक युवती ने मसीह गुड़िया पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया था.
इस मामले में बीते शनिवार को चुटिया थाना की पुलिस ने खूंटी पुलिस के सहयोग से जिला परिषद कार्यालय परिसर से उन्हें गिरफ्तार किया था.
शनिवार को मसीह गुड़िया अपने गांव से खूंटी पहुंचे. यहां उन्होंने बिरसा पार्क स्थित धरती आबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत किया. मसीह गुड़िया को समर्थकों ने माला पहनाई और लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया.
मसीह गुड़िया कचहरी मैदान स्थित पार्क से होते हुए सांसद आवास पहुंचे, जहां उन्होंने सांसद कालीचरण मुंडा से आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे जिला परिषद भवन पहुंचे और अपने चेंबर में कुर्सी संभाली.