खूंटी: खूंटी जिले के सदर प्रखंड के बेलागड़ा गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय वृद्धा हन्ना टुटी की मौत हो गई. लगातार हो रही बारिश के कारण उनका मिट्टी से बना जर्जर घर रात करीब 11 बजे भरभराकर गिर गया, जिसके मलबे में दबने से वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के समय घर में सिर्फ हन्ना टुटी और उनका पुत्र बेलोम टुटी मौजूद थे. बेटा बेलोम किसी तरह मलबे से सुरक्षित बाहर निकल आया, लेकिन मां की जान नहीं बच सकी।
ग्रामीणों ने बताया कि हन्ना टुटी अत्यंत गरीब थीं. उन्होंने कई बार ‘आबुआ आवास योजना’ के तहत पक्का घर पाने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उन्हें अब तक कोई आवास स्वीकृत नहीं हुआ. बेबसी में वे उसी जर्जर मिट्टी के घर में रह रही थीं, जिसकी दीवारें बीते कई दिनों की बारिश से पूरी तरह कमजोर हो चुकी थीं.
घटना की सूचना मिलते ही मुखिया एच टुटी, आदिवासी कांग्रेस के खूंटी जिला अध्यक्ष फुलचंद टुटी, वार्ड सदस्य और ग्रामीणों ने आदिवासी महिला का शव रात में ही मलबे से बाहर निकाला. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतका के परिवार को मुआवजा देने और आपदा राहत के तहत तत्काल मदद की मांग की है.