खूंटीः झारखंड में खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के संगोर गांव के पास सोमवार दोपहर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें
मृतकों में रेला मिंज उसका बेटा एतवा मिंज तथा भतीजा रोहित मिंज शामिल हैं. सभी कर्रा थाना क्षेत्र के मालगो गांव के रहनेवाले थे.
तीनों एक मोटरसाइकिल होंडा साइन ( जेएच 01डी टी 6962) से बिरदा से कर्रा की ओर आ रहे थे. बाइक रोहित मिंज चला रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि वह काफी तेज गति से बाइक चला रहा था. कर्रा आने के क्रम में सांगोर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. टक्कर लगने के बाद तीनों सड़क पर गिर गये घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी.
तीनों में से किसी ने हेलमेट भी नहीं पहना था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों दूर जा गिरे और उन्हें गहरी चोट लगी.
ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस तीनों को कर्रा अस्पताल ले गई जहाँ चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिर पुलिस शवों को थाना ले गई. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.