कोडरमाः कोडरमा पुलिस ने जिले के कोडरमा घाटी में छपरा के स्वर्ण व्यवसायी से 80 लाख रुपये का सोना लूटने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही करीब 70 लाख रुपये के 673.7 ग्राम गोल्ड बरामद किया है.
लूटकांड में प्रयुक्त बिहार के नंबर की दो कार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह ने मीडिया को इस पूरे मामले की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि घटना को लेकर कोडरमा थाना में कांड संख्या 98/25 में मामला दर्ज कर जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी.
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की चार स्पेशल टीमें तफ्तीश में जुटी और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर झारखंड-बिहार के विभिन्न सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की.
अपराधियों ने 15 जून की रात छपरा निवासी स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार गुप्ता से 80 लाख रुपए का 808 ग्राम सोना लूट लिया था.
गिरफ्तार अपराधियों में अमन कुमार, नीतीश कुमार सोनू कुमार टिंकू कुमार और कासिम उर्फ गोरे शामिल हैं. सभी रजौली थाना क्षेत्र नवादा के रहने वाले हैं.
पकड़े गए अपराधियों में से टिंकू कुमार पर 20 हजार रुपये लेकर लूटे गए सोने में से 100 ग्राम सोना काटने का आरोप है.