तेज प्रताप यादव को लेकर परिवार में खटराग के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के घर में खुशिया आई है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद तथा उनकी पत्नी राबड़ी देवी को पौत्र का प्राप्ति हुई है. इस खुशी में पटना स्थित राजद कार्यालय में जश्न का माहौल रहा.
इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और तेजस्वी यादव तथा उनकी पत्नी राजश्री यादव को बदाई दी.
तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव उनकी पत्नी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी कोलकाता में हैं. यह उनकी दूसरी संतान है. इससे पहले मार्च 2023 में तेजस्वी पहली बार पिता बने थे, जब उनकी बेटी कात्यायनी का जन्म हुआ था.
लालू यादव ने पोता होने और तेजस्वी यादव ने पुत्र के जन्म की जानकारी एक्स पर साझा की. कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आया. उनकी बहन मीसा भारती, रोहिणी आचार्य ने भी एक्स पर खुशियों भरी प्रतिक्रिया जाहिर की. इसके बाद बधाइयों का तांता लग गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी तेजस्वी और लालू को बधाई देने अस्पताल पहुंचीं.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव को बधाई दी है. बीच तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी एक्स पर एक पोस्ट कर खुशी व्यक्त किया है और वे बड़े पापा बन गए हैं.