राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से ज़मीन के बदले नौकरी मामले में पटना के बैंक रोड स्थित ईडी दफ़्तर में पूछताछ चल रही है.
राबड़ी देवी मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ईडी दफ़्तर पहुंचीं. उनके साथ उनकी बड़ी बेटी और आरजेडी सांसद मीसा भारती भी हैं.
दोपहर एक बजे के बाद ईडी दफ़्तर में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप यादव भी ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं.
इससे पहले सुबह 10 बजे से ही ईडी दफ़्तर के बाहर राजद समर्थक जुटने शुरू हो गए थे. राजद समर्थकों ने प्रदर्शन के साथ नारेबाजी भी की है.
पटना में समाचार एजेंसी एएआई से राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है, “सबको पता है कि बिहार में चुनावी साल है. बीजेपी राजनीतिक लड़ाई नहीं कर पा रही है. आइटी, सीबीआई, ईडी को भेज रही है. इन सब बातों का जवाब दिया जाएगा.”
पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, “बिहार में चुनाव होने वाला है और जहां-जहां चुनाव होता है, वहां बीजेपी इस तरह करती रहती है.”
ज़मीन के बदले नौकरी मामला, लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान साल 2004 से 2009 के बीच का है. आरोप है कि रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी ज़मीन लेकर दी गई.