पटनाः जमीन के बदले नौकरी मामले में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की. लालू प्रसाद यादव सुबह करीब 11 बजे पटना में ईडी के बैंक रोड कार्यालय पहुंचे थे. लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी बड़ी बेटी, पाटलिपुत्र से राजद की सांसद मीसा भारती भी थीं.
ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव से जमीन के बदले नौकरी मामले में कई सवाल पूछे. जानकारी के मुताबिक ईडी ने कई लोगों के नाम का जिक्र करते हुए सवाल किए कि इन लोगों ने अपनी जमीन राबड़ी देवी को ही क्यों बेची.
इस बीच, लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ईडी की पूछताछ पर मीडिया से कहा, “जब-जब चुनाव आता है, लालू यादव और उनके परिवार को पूछताछ के लिए बुला लिया जाता है. हमलोग कानून का सम्मान करने वाले लोग हैं. जितना अधिक हमें परेशान किया जाएगा, हम उतने ही मजबूत होते जाएंगे. मैंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद भविष्यवाणी की थी कि अब एजेंसियां बिहार की ओर अपना रुख करेंगी.”

गौरतलब है कि मंगलवार को ईडी ने राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव से जमीन के बदले नौकरी के मामले में पूछताछ की थी.
इस बीच पटना के अलग-अलग चौक-चौराहे पर राजद नेताओं के द्वारा लालू के समर्थन में पोस्टर लगाये गये हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि ‘ना झुका हूं.. ना झुकूंगा.. टाइगर अभी जिंदा है.’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरजेडी कार्यकर्ता और समर्थकों की ओर से राबड़ी देवी आवास समेत पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी मामले में पूरक अभियोजन शिकायत दायर करने की तैयारी में है. सीबीआई की ताजा चार्जशीट में आरोपियों द्वारा कथित तौर पर ली गई पांच और जमीनों का खुलासा होने के बाद ईडी ने आरोपियों से पूछताछ की है.