लातेहारः झारखंड के लातेहार जिले में महुआडांड़ इलाके में हथियारबंद उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में जुड़े एक मुंशी अयूब खान की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके साथ ही जेसीबी और एक ग्रेडर मशीन को आग के हवाले कर दिया है.
हालांकि उग्रवादियों के किस सगंठन ने इस घटना को अंजाम दिया है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. जांच जारी है. यह जगह झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर है. महुआडांड़ के हामी मोड़ से ओरसा होते हुए छतीसगढ़ सीमा तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. रांची और डालटनगंज के दो ठेकेदारों को यह काम मिला है.
60 वर्षीय अयूब खान ओरसापाठ के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात हथियाबंद हथियारबंद लोगों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर धावा बोला. इसके बाद अयूब खान के घर का दरवाजा खुलवाया और उन्हें गोली मार दी. इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन साइट पर जेसीबी और ग्रेडर मशीन को आग के हवाले कर दिया. यह हमला लेवी वसूली से जुड़ा हो सकता है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है.