लातेहार: लातेहार पुलिस ने कुख्यात राहुल सिंह गिरोह से जुड़े छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकेक पास से दो पिस्टल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने बताया है कि चंदवा टोरी कोल साइडिंग के अलावा अन्य जगहों पर आगजनी और गोलीबारी की कई घटनाओं में ये अपराधी शामिल थे.
गिरफ्तार अपराधियों में लोहरदगा निवासी मो. शाहिद अंसारी, शमशाद अंसारी और मो. मोजम्मिल अंसारी, गुमला के नितेश उरांव, लातेहार के तरुण यादव और मनोज तुरी शामिल हैं.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मनोज तूरी का आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर चंदवा थाना में पांच और बालुमाथ थाना में एक मामला दर्ज है.
एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल सिंह के कहने पर कुछ अपराधी हथियारों से लैस होकर चिरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास बैठे हैं. इसके बाद पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया. पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया.