सारण: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को सारण में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा की. चिराग पासवान की इस घोषणा के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है.
छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित नव संकल्प महासभा में उन्होंने कहा, “आज सारण की इस पवित्र धरती से मैं आप सभी के सामने घोषणा कर रहा हूं कि हां, मैं चुनाव लड़ूंगा. मैं बिहार के लोगों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी माताओं के लिए, अपनी बहनों के लिए चुनाव लड़ूंगा और हम बिहार में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे, हम एक ऐसा बिहार बनाएंगे जो सही मायने में राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाएगा.”
राजद, कांग्रारेस पर निशाना
बिहार के विकास को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में विरासत कर को लेकर जिस तरह से कांग्रेस, राजद और उनके सभी सहयोगी सोच रहे हैं कि पीढ़ी दर पीढ़ी आपकी जो संपत्ति है, उस पर कर लगाया जाए. आज जो लोग बिहार में विकास की बात करते हैं, वे वही विपक्षी नेता हैं जिन्होंने 90 के दशक में बिहार को बर्बाद कर दिया था.”