पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन सभा में लोगों से अपने मताधिकार की रक्षा के लिए सतर्क रहने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा, “अगर बिहार केल लोग सतर्क नहीं रहेंगे,तो “मोदी और अमित शाह आपको डुबो देंगे.”
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी उन लोगों का ख्याल रखती है, जो देश के बैंकों को लूटकर भारत से भाग गए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश के डबल इंजन की सरकार 6 महीने के बाद नहीं रहेगी. जो नयी सरकार आएगी वो गरीबों की सरकार होगी. गरीब महिलाओं, दलितों, पिछड़ों की सरकार होगी. नीतीश कुमार एक जमाने में समाजवाद की बात करते थे. पूरे देश में जाकर लोहिया, जॉर्ज फर्नांडिस के गुण गाते थे लेकिन अब भाजपा और आरएसएस की झोली में जा गिरे.