कांग्रेस अध्यक्ष मिल्लका अर्जुन ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि जो लोग पार्टी की मदद नहीं कर सकते उन्हें अब आराम करने की जरूरत है. जो लोग अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं करते उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की भूमिका अब काफी बढ़ाई जाएगी. उनकी नियुक्ति एआईसीसी के निर्देश पर पूरी निष्पक्षता और कड़े मानकों पर की जाएगी.
पिछले महीने राहुल गांधी ने भी कहा था, ” गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं. एक वे लोग हैं, जो दिल और ईमानदारी से कांग्रेस के लिए लड़ते हैं और जनता से जुड़े हुए हैं. दूसरे वे हैं, जिनका जनता से संपर्क टूट चुका है और बीजेपी के साथ मिले हुए हैं. अगर ज़रूरत पड़े तो ऐसे पांच से 25 नेताओं को कांग्रेस से निकाल देना चाहिए.”
गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर कांग्रेस के दो दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने ने मोदी सरकार को घेरते हुए उन पर कई आरोप लगाए.
खड़गे ने कहा कि चुनाव आयोग सरकार के नियंत्रण में है. उन्होंने ईवीएम के बजाय बैलट पेपर से चुनाव कराने की अपील करते हुए कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र का चुनाव फ़र्जीवाड़ा करके जीता. उन्होंने कहा ऐसा चुनावी फ़र्जीवाड़ा इससे पहले कभी नहीं हुआ था.
खड़गे ने कहा ,” पूरी दुनिया ईवीएम से बैलट पेपर की ओर जा रही है लेकिन हम ईवीएम से चुनाव करा रहे हैं. आपने ऐसी तकनीक बनाई है जिससे सारा फ़ायदा सत्ताधारी पार्टी को होता है.”
इससे पहले, राहुल गांधी ने संसद में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था, “हमने आपको अयोध्या में हराया है और हम आपको 2027 में गुजरात में हराकर दिखाएंगे.”
लोकसभा चुनाव के बाद से राहुल गांधी दो बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं और अब कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन यहां हो रहा है.
गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का अधिवेशन हो रहा है.