कोलकाता की मानसी घोष सोनी टेलीविज़न के चर्चित रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ की विजेता घोषइत हुई हैं. उन्होंने इस शो में सुभाजीत और स्नेहा शंकर को पीछे छोड़ा है.
अपनी जादुई आवाज़ से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली मानसी को ट्रॉफ़ी के अलावा 25 लाख रुपये का इनाम और एक कार भी मिली है.
विजेता की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर फ़ैंस मानसी घोष को लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं.
बलेकिन इस रियलिटी शो में दूसरे स्थान पर रहीं स्नेहा शंकर भी ख़ूब चर्चा में हैं.
मानसी ने पूरे शो के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और दर्शकों की चहेती बनने में सफल रहीं.
इंडियन आइडल के इस सीज़न को श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह ने जज किया.
कोलकाता के दमदम इलाके की रहन वालीं मानसी घोष अभी सिर्फ़ 24 साल की हैं.
मानसी ने क्राईस्टचर्च गर्ल्स स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने अंग्रेज़ी में ग्रेजुएशन की.
वह चार साल की थीं, जब संगीत का दामन थामा था.
मानसी ने इंडियन आइडल में बताया, “जैसा कि पारंपरिक बंगाली परिवार में होता है, मैं बहुत छोटी थी, तब से गाना सीख रही हूँ.”
“मेरी माँ को भी गाने का शौक था. वह चाहती थीं कि मैं एक अच्छी सिंगर बनूँ, तो मैंने 4 साल की उम्र में गाना शुरू किया. बाद में मुझे अहसास हुआ कि संगीत मेरी रगों में दौड़ता है.”
मानसी इससे पहले भी सुपर सिंगर नाम के एक अन्य रियलिटी टीवी शो में रनर-अप रह चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि वह शो बंगाली में था और इंडियन आइडल उनका पहला नेशनल शो था, जहाँ उन्होंने हिस्सा लिया और जीत हासिल की.