रांचीः हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम बंडखरो निवासी रामेश्वर महतो का शव गुरुवार को रांची पहुंचा. यहां से शव को बंडखरो भेजा गया.
राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष, राँची की पहल से कुवैत में कार्यरत दिवंगत प्रवासी श्रमिक रामेश्वर महतो के पार्थिव शरीर की भारत वापसी की प्रक्रिया पूरी हो सकी.
महतो 12 वर्षों से M/s IMCO Engineering & Construction Company, कुवैत में कार्यरत थे. पिछले 15 जून 2025 को कुवैत में उनका आकस्मिक निधन हृदय एवं श्वसन गति रुकने के कारण हो गया था.
महतो की पत्नी प्रमिला देवी द्वारा दिनांक 19 जून 2025 को राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को उनके दिवगंत पति के पार्थिव शरीर को झारखंड लाने का अनुरोध किया गया था. इस अनुरोध पर कंट्रोल रूम ने भारतीय दूतावास, कुवैत से संपर्क साधा. इसके साथ ही परिवार को न्यायोचित मुआवजा और पार्थिव शरीर की शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास आरंभ किए गए.
जानकारी के मुताबिक शुरू में परिजनों द्वारा अंतिम भुगतान प्राप्त हुए बिना पार्थिव शरीर स्वीकारने से इनकार किया गया, जिससे प्रक्रिया में विलंब हुआ. लगातार संवाद के बाद, 27 जुलाई 2025 को उपायुक्त, हजारीबाग द्वारा परिजनों की सहमति प्राप्त की गई तथा भारतीय दूतावास, कुवैत को औपचारिक अनुरोध भेजा गया.