रांचीः झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के जल संसाधन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. मंत्री को इलाज के लिए रांची स्थित निजी पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल मंत्री की स्थिति क्रिटिकल बतायी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी समेत कई अन्य मंत्री और विधायक भी पारस अस्पताल पहुंचे हैं.
पिछले माह जुलाई महीने में मंत्री हफीजुल हसन की दिल्ली में गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद वह वापस रांची लौट आये थे. वे घर पर ही आराम कर रहे थे.
इस बीच गुरुवार की सुबह अचानक मंत्री की तबीयत फिर से बिगड़ गयी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.