रांची. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख और डुमरी से विधायक जयराम कुमार महतो की तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों ने फिलहाल आराम करने की सलाह दी है.
पिछले कई दिनों से लगातार सभा, रैली, बैठक, दौरे के कारण उन्हें हरारत महसूस हुई. डॉक्टरों की सलाह पर वे घर पर आराम कर रहे हैं. उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. उनके कार्यकर्ता, समर्थक देखरेख में जुटे हैं.
पिछले पंद्रह दिनों से लगातार कार्यक्रमों के चलते जयराम कुमार महतो ठीक से सो भी नहीं पाये हैं.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया के अपने फेसबुक अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा है, “भागदौड़ और कार्यक्रम की व्यस्तता की वजह से शुक्रवार की शाम अचानक तबीयत खराब हो गयी है. डॉक्टर ने 5 दिनों तक आराम की सलाह दी है. चार-पांच दिन किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लूंगा, सभी कार्यक्रम रद्द रहेंगे. जहां भी कोई समस्या हो तो लोग पार्टी के जिलाध्यक्ष और विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी से संपर्क करेंगे, असुविधा के लिए खेद है. संघर्ष जारी है”.