रांचीः जमशेदपुर पश्चिम से जदयू के विधायक सरयू राय ने राजेंद्र आर्युविज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक को कथित तौर पर हटाने के लिए जारी मुहिम को राज्य हित में नहीं बताया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से कहा है कि वे किसी मकड़जाल में फंसने से बचें.
सोशल मीडिया के अकाउंट एक्स पर सरयू राय ने इस बारे में एक गंभीर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है, “रिम्स निदेशक को हटाने की मुहिम का संदेश राज्यहित में नहीं है. इसपर रोक लगाने का आदेश दें, स्थानीय सांसद व विधायक का अभिमत मानें. मकड़जाल में फंसने से बचें. बे-बात की बात को दूर तक ले जाना व्यवहारिक नहीं है. यदि कोई अनियमितता है तो उसके विरुद्ध कारवाई ज़रूर करें.”
गौरतलब है किरिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भेजे गए शोकॉज नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
डॉ. राजकुमार ने बताया है कि शोकॉज नोटिस दुर्भावनापूर्ण है और उन्हें पद से हटाने की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि जिन बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है, वे सभी कार्य रिम्स की नियमावली और शासी परिषद के निर्णयों के तहत किए गए हैं.
डॉ. राजकुमार ने कहा कि यदि आरोप सिद्ध हो जाएं, तो वे खुद इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने हाईकोर्ट से अपील की है कि जब तक मामला लंबित है, उनके खिलाफ कोई अग्रिम कार्रवाई न की जाए.
गौरतलब है कि रिम्स के निदेशक को पिछले दिनों पद से हटा दिया गया था. तब उन्होंने हाईकोर्ट में सरकार के आदेश को चुनौती दी थी. कोर्ट ने उन्हें फिर से पद पर बहाल करने को कहा था. इसके बाद वे अपने पद पर बने हुए हैं.