रामगढ़ः आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके साथ ही हेमंत सोरेन और परिवार के सदस्यों से से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की. चंद्रशेखर आजाद के नेमरा आने पर स्थानीय लोगों में भी उनसे मिलने की उत्सुकता देखी गई.
हेमंत सोरेन पिछले सात दिनों से नेमरा में ही हैं. ने अपने पिता शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रमों के पारंपरिक विधान को निष्ठा से निभा रहे हैं. बड़ संख्या में समाज के विभिन्न वर्ग के लोग शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने नेमरा पहुंच रहे हैं. हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सभी लोगों से मिल रहे हैं.