हजारीबागः एनटीपीसी के अधिकारी कुमार गौरव हत्याकांड की तफ्तीश को लेकर एक एसआईटी गठित की गई है। यह टीम एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में गठित की गई है। यह जानकारी हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी है। इस मामले में कटकमदाग थाना में केस दर्ज किया गया है।
इस बीच हजारीबाग एसपी ने स्पष्ट किया है कि घटना के बाद मृतक के परिजनों और एनटीपीसी के पदाधिकारी तथा कर्मियों ने मृतक का किसी भी व्यक्ति से पूर्व में कोई विवाद नहीं होने की बात और किसी भी प्रकार की धमकी मिलने की बात की पुष्टि नहीं हुई है।
घटनास्थल से संबधित सभी संभावित मार्ग पर लगे सीसीटीवी का फुटेज हासिल कर अपराधियों के आने- जाने से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। साथ ही अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर तकनीकि साक्ष्य प्राप्त कर संभावित स्थलों पर छापामारी की जा रही है। इस घटना से संबंधित संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ-ताछ की जा रही है।
कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक पर कुमार गौरव, डीजीएम (डिस्पैच) केरेडारी कोल परियोजना, एनटीपीसी की शनिवार को सुबह करीब 09.30 बजे अज्ञात अपराधियों ने चलती गाड़ी में गोली मार कर हत्या कर दी थी। घायल हालात में ईलाज के लिए आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी
इधर बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी एस माइकल राज ने हजारीबाग एसपी और एसआईटी में शामिल पुलिस अफसरों के साथ घटना स्थल एवं विभिन्न आने-जाने वाले मार्ग को जायजा लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
इधर सोमवार को इस मामले में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने विधानसभा में हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। सरेराह किसी को भी कहीं गोली मार कर हत्या कर दी जा रही है। विपक्ष कानून व्यवस्था पर सदन में चर्चा की मांग पर अड़ा था।