पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने अहले भोर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि भारत उसके ख़िलाफ़ अगले 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई का इरादा रखता है.
मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित टॉप रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की है. खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों से कहा है, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, टारेगट और टाइम तय करने की “पूरी अभियानगत छूट” है.
उधर अताउल्लाह तरार ने अपने एक्स अकाउंट पर आज सुबह तीन बजे एक वीडियो पोस्ट किया है.
वीडियो में तरार कह रहे हैं, “पाकिस्तान के पास विश्वसनीय ख़ुफ़िया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना में संलिप्तता के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के बहाने अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई करने का इरादा रखता है.”
तरार ने कहा है कि पाकिस्तान भारत की ओर से की गई किसी भी सैन्य कार्रवाई का निश्चित और निर्णायक तरीके से जवाब देगा.
इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत जल्द ही हमला करने वाला है.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद भारत ने कई निर्णायक फैसले लिए हैं. लगातार उच्च स्तरीय बैठकों का दौर जारी है. पाकिस्तान के खिलाफ देश का रुख बिल्कुल कड़ा है. आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन किए जा रहे हैं.