पलामू: झारखंड के पलामू में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं. इस मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसका मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पपताल में चल रहा है.
मुठभेड़ में शहीद जवानों के नाम संतन मेहता और सुनील राम हैं.
पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. वे घायल जवान को देखने अस्पताल पहुंची हैं.
यह मुठभेड़ मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में बुधवार की देर रात उस वक्त हुई, जब सुरक्षा बलों ने टीएसपीसी के 10 लाख रुपये के इनामी कमांडर शशिकांत गंझू के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया था.
सुरक्षा बलों को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन दो जवान शहीद हो गए. पुलिस के कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं.
यह इलाका टीएसपीसी का गढ़ माना जाता है. शशिकांत गंझू इसी क्षेत्र से पलामू और चतरा जिलों में संगठन की गतिविधियों को नियंत्रित करता रहा है. झारखंड सरकार ने उस पर दस लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.
पुलिस को और उसके दस्ते की इलाके में सक्रियता की लगातार सूचना मिल रही थी, जिसके बाद अभियान चलाया गया.
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. आसपास के गांवों में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है, विशेष अभियान के दौरान दो जवानों के शहीद होने की खबर पीड़ादायक है.