पलामूः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पलामू पानी के लिए हमेशा से तरसता रहा है. हमने यहां कनहर परियोजना की शुरुआत की थी. लगभग 1200 करोड़ रुपए की यह योजना अगले 6 से 8 महीने में पूर्ण होने जा रही है. इससे यहां के किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने का कार्य करेगा.
नगरउंटारी में आयोजित राजकीय बंशीधर महोत्सव-2025 के उद्घाटन समारोह में उन्होंने यह बात कही. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 45 करोड़ 88 लाख 57 हज़ार रुपए की लागत से 8 योजनाओं की आधारशिला रखी. वहीं, 136 करोड़ 84 लाख 51 हज़ार रुपए की लागत की 19 योजनाओं का उद्घाटन किया. जिन महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन संपन्न हुआ , उनमें भंडरिया, रंका, धुरकी, चिनियाँ, रमकंडा और गढ़वा में बहुद्देशीय इनडोर स्टेडियम का निर्माण सहित स्वास्थ्य तथा पथ निर्माण विभाग के विभिन्न 19 योजनाएं शामिल हैं.
पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ऐसे सभी धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भावी योजना बनाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार गठन के बाद विधानसभा का पहला बजट सत्र चल रहा है. इसके बाद सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लेकर लोगों के बीच जाएगी. जनता की समस्या का समाधान दरवाजे पर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.