रामगढ़ : पटना से रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने आए एक युवक नहाते समय भैरवी नदी की तेज धार में बह गया है. काफी तलाशी के बाद भी अब तक उसा पता नहीं चला है. एनडीआरएफ की टीम भी युवक की खोज में जुटी है.
युवक का नाम शशि कुमार है. अपने परिवार के साथ शनिवार की सुबह वह साथ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आया था. .
पूजा से पहले स्नान के लिए वे भैरवी नदी पहुंचा, जहां तेज बहाव की चपेट में आकर देखते ही देखते नदी में समा गया.
स्थानीय दुकानदारों और गोताखोरों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन वे पता करने में असफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस मौके पर पहुंची.
स्थानीय प्रशासन ने तेनुघाट, बोकारो से NDRF की टीम को बुलाया. टीम ने करीब 5 घंटे तक भैरवी और दामोदर नदी में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवक का अब तक तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय लोगों ने बताया है कि स्नान से पहले युवक काफी खुश और सेल्फी लेते भी दिख रहा था.