प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल को “हिंसा, तुष्टिकरण, दंगों और भ्रष्टाचार की राजनीति” से मुक्ति की जरूरत है और अब लोग “भाजपा के विकास मॉडल” की ओर देख रहे हैं.
पीएम मोदी गुरुवार को सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखने के लिए अलीपुरद्वार पहुंचे थे. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है.
पीएम मोदी मुर्शिदाबाद और मालदा में हिंसा को लेकर भी टीएमसी सरकार पर हमलावर रहे.
उन्होंने टीएमसी को ‘निर्मम सरकार’ करार देते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों और आम लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता कह रही है कि ‘मची है चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार.’
इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में पांच संकटों की चर्ची की. उन्होंने कहा, “पहला संकट समाज में फैल रही हिंसा और अराजकता का है.
दूसरा संकटृ हमारी माताओं-बहनों की असुरक्षा का है, जिनके साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं.
तीसरा संकट युवाओं में फैल रही अत्यधिक निराशा और व्यापक बेरोजगारी का है.
चौथा संकट व्यवस्था में लगातार कम होते भरोसे का है. और पांचवां संकट सत्ताधारी दल की स्वार्थी राजनीति का है, जो गरीबों के अधिकारों को छीनती है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भ्रष्टाचार का सबसे बुरा असर युवा और गरीब परिवारों पर पड़ रहा है. पश्चिम बंगाल की शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही है.”
उन्होंने कहा, “मुर्शिदाबाद और मालदा में जो कुछ भी हुआ, वह यहां सरकार की निर्दयता का उदाहरण है. तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई. कल्पना कीजिए कि जब सरकार चलाने वाली पार्टी के लोग लोगों के घरों की पहचान करके उन्हें जला दें और पुलिस मूकदर्शक बनी रहे, तो स्थिति कितनी भयावह होगी.”
वहीं, आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी शामिल हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार ने इस योजना को लागू नहीं होने दिया, जिसके कारण राज्य के लोग इस लाभ से वंचित हैं.
उन्होंने कहा, केंद्र सरकार की गरीबों को पक्का मकान देने की योजना का जिक्र करते हुए पीएम ने आरोप लगाया कि टीएमसी के लोग गरीबों से ‘कट मनी’ वसूल रहे हैं, जिसके कारण लाखों परिवारों को घर नहीं मिल पा रहा.
ममता बनर्जी का जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. .
ममता बनर्जी ने ने कहा, “पीएम मोदी ने आज जो कहा, उससे हम न केवल स्तब्ध हैं, बल्कि यह सुनना दुर्भाग्यपूर्ण भी है.”
सीएम ने कहा, “क्या पीएम मोदी की उपस्थिति में उनके नेताओं के लिए यह कहने का समय आ गया है कि वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तरह ही ‘ऑपरेशन बंगाल’ करेंगे.”
ममता बनर्जी ने कहा, “मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो कल चुनाव में उतरें. मैं भी तैयार हूं और बंगाल भी तैयार है”.