प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचने वाले एक मात्र यात्री विश्वास कुमार से अस्पताल में मुलाकात की. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में विश्वास का इलाज चल रहा है.
इस दौरान पीएम मोदी ने उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना स्थल का जायजा लिया. उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
पीएम ने प्रभावित स्थल और क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली.
अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. लंदन जाने के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही यह विमान एक रिहायशी इलाक़े में गिर गया था.
एयर इंडिया ने इसमें सवार 242 लोगों में से 241 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे. इस घटना में भारतीय मूल के एक ब्रिटिश यात्री ज़िंदा बच निकलने में कामयाब रहे.
इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई.
घटना के बाद अहमदाबाद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “लगभग सारे यात्रियों के शवों को निकालने का काम पूरा हो चुका है.सवा लाख लीटर ईंधन होने के कारण तापमान इतना अधिक था कि किसी को बचाए जाने की कोई संभावना नहीं थी.”
12 जून, 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए संचालित होने वाली इस उड़ान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक सवार थे.
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर, 1800 5691 444 स्थापित किया है.