भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मॉरीशस पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पहुंचने पर मॉरीशस के पीएम नवीनचन्द्र रामगुलाम ने उनका स्वागत किया. दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे पीएम मोदी राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान कई द्विपक्षीय समझौते भी होने हैं.
पीएम मोदी का यह मॉरीशस दौरा काफी अहम है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मॉरीशस की यह यात्रा एक खास मित्र के साथ जुड़ने और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है. आज पीएम मोदी राष्ट्रपति धरम गोखूल (Dharam Gokhool) और पीएम रामगुलाम के साथ मीटिंग करेंगे और शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी देर रात मॉरिशस दौरे पर रवाना हुए थे. एयरपोर्ट पर एकत्रित भारतीय समुदाय के सदस्य भारतीय प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे. मॉरीशस के डिप्टी विदेश मंत्री हम्बीराजन नारसिंघन ने बताया था कि पीएम मोदी का यह दौरा बेहद ही खास अवसर है. ऐसे में देश के सभी 34 मंत्री पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. साथ ही कई अन्य अधिकारी भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
अपनी यात्रा के दौरान, भारतीय प्रधानमंत्री मॉरीशस के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें करेंगे और दोनों देश क्षमता निर्माण, व्यापार और सीमा पार फाइनेंशियल क्राइम से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग करने वाले कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे.
भारतीय नौसेना के युद्धपोत और भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा स्काइडाइविंग टीम के साथ भारत के सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी बुधवार, 12 मार्च को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेगी.