प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को अफ्रीकी देश नामीबिया की एक दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एनशिएंट वेलविचिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान नामीबिया की आज़ादी के बाद 1995 में शुरू किया गया था और यह नेतृत्व, सेवा और साहस के प्रतीक के रूप में दिया जाता है.
इसका नाम एक अनोखे रेगिस्तानी पौधे वेलविचिया मिराबिलिस पर रखा गया है, जो केवल नामीबिया और आसपास के इलाकों में पाया जाता है और इसे उसकी अनूठी संरचना, लंबी उम्र और जीवन शक्ति के लिए जाना जाता है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह द्वारा नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया.
प्रधानमंत्री ने इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति और नामीबिया की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह पुरस्कार भारत की जनता और भारत-नामीबिया के बीच स्थायी संबंधों को समर्पित किया।
गौरवशाली इतिहास का किया स्मरण
प्रधानमंत्री ने नामीबिया की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान राजधानी विंडहोक स्थित स्टेट हाउस में राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह से भेंट की. राष्ट्रपति नंदी-नदैतवाह ने स्टेट हाउस पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने नामीबिया की राष्ट्राध्यक्ष चुने जाने पर राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा को बधाई दी. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के गौरवशाली इतिहास का स्मरण किया. राष्ट्रपति नंदी-नदैतवाह ने पीएम मोदी के सम्मान में एक भोज का आयोजन भी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भारत आने का निमंत्रण दिया.