रांचीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर का कार्यक्रम स्थगतु कर दिया गया है. वे 10 जून को दो दिवसीय दौरे पर देवघर आने वाली थीं.
राष्ट्रपति भवन से एम्स प्रबंधन और जिला प्रशासन को राष्ट्रपति का कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना भेज दी गयी है.
राष्ट्रपति का कार्यक्रम स्थगित होने के बाद देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह की भी नयी तिथि की घोषणा होगी.
द दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करने का कार्यक्रम निर्धारित था. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला से लेकर राज्य मुख्यालय तक प्रशासनिक तंत्र तैयारियों में जुटा था.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम राष्ट्रपति भवन से एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय को राष्ट्रपति के देवघर आगमन स्थगित होने की सूचना दी गयी. उस वक्त वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दीक्षांत समारोह में शामिल होने का आमंत्रण देकर रांची से देवघर लौट रहे थे.
निदेशक डॉ वार्ष्णेय ने बताया कि अब दीक्षांत समारोह की नयी तारीख तय की जाएगी.