रांचीः राष्ट्रपति द्रौपदी देवघर पहुंची हैं. वे यहां एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. देवघर एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.
दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति एम्स के 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों को मेडल व डिग्रियां प्रदान करेंगी. इस समारोह में उनका संबोधन भी होगा.
एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद वे रांची आएंगी. यहां राजभवन में उनका रात्रि विश्राम है. इससे पहले वे राजभवन में गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगी.
इसके अगले दिन, 1 अगस्त को धनबाद स्थित आईआईटी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) के 45वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी.