रांचीः राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 10 जून को दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंच रही हैं। इस दौरान वह बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी.
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा की गई. मुख्य सचिव ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को राष्ट्रपति के दौरे को यादगार बनाने पर जोर देते हुए हर छोटी-बड़ी व्यवस्था को समय पर दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की व्यवस्था तय करते हुए उसकी जवाबदेही संबंधित विभागों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं.
समीक्षा बैठक में देवघर एयरपोर्ट से परिसदन, बाबा मंदिर और एम्स तक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था और मंच से संबोधित करनेवाले महानुभावों की सूची पर विस्तृत चर्चा के बाद जवाबदेही तय की गई.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी है कि समीक्षा के दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा चार आइपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में मातहत अधिकारी और पुलिस बल संभालेंगे. इनमें आइबी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी शामिल रहेंगे.
वहीं, अन्य व्यवस्था की निगरानी बतौर नोडल पदाधिकारी वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल करेंगे. पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जवाबदेही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की होगी.
उधर देवघर में राष्ट्रपति आगमन को लेकर साफ-सफाई, बिजली, यातायात की व्यवस्था दुरूस्त करने के काम तेजी से किए जा रहे हैं. जिले के उपायुक्त ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है.
बाबा मंदिर में पूजा- अर्चना और अन्य व्यवस्था की तैयारियां की जा रही हैं. एम्स के दीक्षांत समारोह को लेकर भी तैयारियां जोरों पर है.