राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार से पश्चिम बंगाल और झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी. दौरे के पहले दिन , 30 जुलाई को राष्ट्रपति पश्चिम बंगाल के कल्याणी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी.
राष्ट्रपति गुरुवार, 31 जुलाई को झारखंड के देवघर में एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. इसके बाद, 1 अगस्त को धनबाद स्थित आईआईटी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) के 45वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी.
राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
31 जुलाई को राष्ट्रपति का विमान कोलकाता से उड़कर दिन के 12.20 बजे देवघर पहुंचेगा. एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद वे रांची आएंगी. यहां राजभवन में उनका रात्रि विश्राम है. इससे पहले वे राजभवन में गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगी.
एक अगस्त की सुबह 9.30 बजे राष्ट्रपति का विमान रांची से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए उड़ान भरेगा. वहां से वे हेलीकॉप्टर से धनबाद आएंगी. इधर झारखंड सरकार ने राष्ट्रपति के आतिथ्य की तैयारी पूरी कर ली है. रांची, धनबाद, देवघर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है.