वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से गुरुवार को मुलाक़ात की.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा है, “जेपी नड्डा जी से मुलाक़ात की. उनसे वायनाड में स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने का अनुरोध किया है. उन्हें मनंतवडी में मेडिकल कॉलेज में सेवाएं शुरू नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया.”
उन्होंने कहा है, “वायनाड के जनजातीय लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, उनकी स्वास्थ्य समस्याओं और लंबित एनएचएम फंड्स को लेकर भी बातचीत हुई.”
प्रियंका गांधी ने कहा है, “इसके साथ-साथ केरल में एम्स को लेकर भी बातचीत हुई है. उन्होंने हमारी सारी मांगों को सुना और खुलकर बातचीत की.”