कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “पूरा विपक्ष संसद में वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक महीने से अधिक हो गया है। लेकिन पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग से हमने जो मांगें की थीं, वो अब तक पूरी नहीं की गई हैं। सवाल आज भी वैसे ही बने हुए हैं.”
राहुल गांधी ने कहा, “अब वोटर लिस्ट में डुप्लिकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जिससे और भी नए और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा है कि लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा बहुत ज़रूरी है। सोमवार को संसद में भी राहुल गांधी ने फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी सांसद और यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे परकहा है, “वो महाराष्ट्र हार गए, वो हरियाणा हार गए और वो उत्तर प्रदेश के उप-चुनाव भी हार गए. अब उनको ये भी पता है कि अपने कृत्यों के कारण, वो बंगाल भी हार जाएंगे.”
“अब उन्हें किसी ना किसी का साथ चाहिए. ये उनकी बंगाल के हार के पहले की वेदना है. उन्होंने काम नहीं किया है और अब वो वोटर लिस्ट और ईवीएम को मुद्दा बनाएंगे.”