चाईबासाः कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को झारखंड के चाईबासा की एमपी एमएलए अदालत में पेश हुए, जहां कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.
राहुल गांधी सुबह करीब 10.55 बजे अदालत में पेश हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर यह मामला दर्ज है.
भाजपा नेता प्रताप कुमार ने राहुल गांधी के खिलाफ जुलाई 2018 में ही मानहानि का केस किया था.
श्री कुमार ने चाईबासा में मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के बयान मानहानिकारक थे और श्री शाह की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर दिए गए थे.
गांधी के वकील प्रणव दरिपा ने कहा, “राहुल गांधी जी झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अदालत में पेश हुए। उन्होंने ज़मानत मांगी थी. सशर्त ज़मानत दे दी गई है. अब हम प्रक्रिया आगे बढ़ाएँगे.”
राहुल गांधी मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन की अंतेयष्टि में भाग लेने नेमरा गांव पहुंचे थे. नेमरा से लौटने के बाद वे रांची में रूके.
बुधवार की सुबह वे हेलीकॉप्टर से चाईबासा पहुंचे थे. राहुल गांधी के कोर्ट में पेशी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी रांची लौटे और यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.