रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की टीम ने कथित फर्जी ट्रेनिंग सेंटर पर छापा मारा है.
नामकुम के केतारी बागान घाट रोड स्थित RHI Nature Wellness Private Limited के खिलाफ पुलिस को सूचना मिली थी कि इस सेंटर में युवाओं को नौकरी और ट्रेनिंग के नाम पर ठगी का गोरखधंधा चल रहा है.
दूसरी तरफ कंपनी का दावा था कि वह एग्रीकल्चर, कॉस्मेटिक और हेल्थकेयर से जुड़े प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग कर रही है.
जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार हुए एक छात्र ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता तक अपनी फरियाद पहुंचाई थी, मामले का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने सीआईडी को जांच का जिम्मा दिया, जिसके बाद ट्रेनिंग सेंटर पर छापेमारी की गई.