रांचीः रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने समाज कल्याण से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पूर्व में 6 सीडीपीओ को शोकॉज़ के बाद भी उनसे प्राप्त जवाब नही मिलने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है. 48 घंटे में जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनहीनता के आधार पर प्रपत्र-क गठित करने का निर्देश डीएसडब्ल्यूओ को दिया है.
आईसीडीएस से संबंधित योजनाओं की प्रगति से संबंधित भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पोषण ट्रैकर एप पर योजनाओं से संबंधित निष्पादित कार्यों का एंट्री नहीं होने पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका को एक सप्ताह में स्थिति में सुधार लाने को कहा है.
उपायुक्त नेबिजला विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा है कि जिले में जिन आंगनवाड़ी केंद्र में बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली कनेक्शन देना सुनिश्चित करें.
बैठक में प्रभारी उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, राँची, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.