रांचीः क्या बात है ? म्यूटेशन केस आपके लॉगिन में इतने दिनों से लंबित क्यों है? दो से तीन दिनों के अंदर मामले को निष्पादित करें, वर्ना शो-कॉज किया जायेगा. रांची के उपायुक्त ने जनता दरबार में दाखिल-खारिज के मामले को लंबित रखने की शिकायत पर जब रातू के सीओ से पूछा, तो उनके पास जवाब नहीं था.
रातू प्रखण्ड के बिजुलिया के रहनेवाले उमेश कुमार ने पिछले साल नवंबर में म्यूटेशन के लिए आवेदन दिया था. सोमवार को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री जनता दरबार में लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इस आवेदन पर रातू के सीओ से पूछा कि आखिर क्यों महीनों से लटकाए हुए हैं म्यूटेशन के मामले.
जनता दरबार में उपायुक्त ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं से वाकिफ होने के बाद निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जनता दरबार में मंगरा पाहन द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत के आलोक में उपायुक्त ने नगड़ी अंचलाधिकारी को नियमानुसार उचित कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को यथाशीघ्र रुकवाने के निर्देश दिए हैं.
नामकुम अंचल के रहनेवाले संजय कुमार साहू द्वारा दाखिल-खारिज रद्द करने की शिकायत की गई थी. आवेदक द्वारा बताया गया कि एक ही प्लॉट में अन्य जमाबंदी रैयतों का म्यूटेशन रद्द और एक का स्वीकृत किया गया है. उपायुक्त भजन्त्री ने इस मामले में अपर समाहर्त्ता, रांची को जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जनता दरबार में आये लोगों से उपायुक्त ने एक बार फिर कहा है कि सरकारी कार्यालयों में बिचौलिये दिखें. तो इसकी जानकारी अबुआ साथी (9430328080) पर दें. सूचना देनेवालों की पहचान गुप्त रखते हुए बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.