रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रांची में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता सनोत सोरेन को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
गुरुवार को हुई गिरफ्तारी के बाद हरमू-कडरू रोड स्थित उनके आवास पर की गई छापेमारी में लगभग 17 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं. बरामद रुपये के बारे में कार्यपालक अभियंता कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके.
पूछताछ के बाद अभियंता को शुक्रवार को अदालत में पेश करने की तैयारी है.
रांची के जोन्हा इलाके में ग्रामीण सड़क निर्माण से जुड़ी एक योजना में काम पूरा करने के बाद बिल के भुगतान के लिए इंजीनियर ने ठेकेदार से तीन प्रतिशत कमीशन की मांग की थी. जबकि ठेकेदार यह घूस देना नहीं चाहता था. बिल भुगतान के लिए लगातार दफ्तर का चक्कर लगाने के बाद ठेकेदार ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी सी की.
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई, इसके बाद उन्हें ट्रैप करने की योजना बनाई गई. इससे पहले बुधवार को केस दर्ज किया गया.
तय योजना के अनुसार ठेकेदार ने गुरुवार को कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में पहुंचकर जैसे ही उन्हें रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 60 हजार रुपए दिए, एसीबी की टीम ने अभियंता को मौके पर गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद जांच एजेंसी की टीम कार्यपालक अभियंता को साथ लेकर उनके आवासीय परिसर पहुंची. घर के कोने-कोने की तलाशी के दौरान अब तक 17 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कुछ जेवरात और दस्तावेज भी बरामद किए जाने की सूचना है.