रांचीः अस्पताल में भर्ती पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और पद्मभूषण से सम्मानित वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा से बुधवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अलग- अलग समय में मुलाकात की तथा डॉक्टरों से स्वस्थ के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही चिकित्सकों से इलाज में ध्यान देने को कहा.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने वहाँ उपस्थित चिकित्सकों से कड़िया मुंडा के स्वास्थ्य की स्थिति एवं उपचार की प्रगति की जानकारी प्राप्त की.
कड़िया मुंडा को मंगलवार को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ है.
डॉ विजय मिश्रा की देख रेख में मेडिकल टीम पूर्व सांसद कड़िया मुंडा की हालत पर नजर रख रही है. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से इलाज में विशेष ध्यान देने को कहा है.

इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भी कड़िया मुंडा से मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना. इसके साथ ही चिकित्सकों से इलाज के बारे में जानकारी ली.
88 साल के कड़िया मुंडी की सोमवार को अचानक बीपी बढ़ जाने की वजह से उन्हें असहज महसूस होने लगा था. खूंटी के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य की जांच की थी. इसके बाद मंगलवार को उन्हें रांची लाया गया.
कड़िया मुंडा से मिलने के बाद राज्यपाल ने कहा है कि कड़िया मुंडा सादगी और जनसेवा के प्रतीक हैं. ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.
सीएम ने विमल लकड़ा का भी हाल जाना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में ही क्यूरेस्टा अस्पताल पहुंचकर इलाजरत पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात की तथा उपस्थित डॉक्टर्स से उन्हें प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली.
सिमडेगा में अपने खेत से लौटने के दौरान विमल लकड़ा गिर पड़े थे. उनके सिर में चोट लगी है. तीन हफ्ते से अधिक समय से रांची में उनका इलाज चल रहा है. पहले से उनकी तबीयत में सुधार है.