रांचीः झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार को रांची स्थित क्यूरेस्टा अस्पताल में भर्ती पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली.
इसके साथ ही राज्यपाल ने उपस्थित चिकित्सकों से विमल लकड़ा के उपचार की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की.
राजभवन से जारी रिलीज के मुताबिक उन्होंने कहा कि विमल लकड़ा ने हॉकी के क्षेत्र में देश एवं राज्य को गौरवान्वित किया है. सभी राज्यवासी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के सिर में चोट के बाद इलाज के लिए उन्हें रांची के एक प्राइवेट अस्पताल क्यूरेस्टा में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है. अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक उनकी स्थिति में सुधार है.
45 वर्षीय विमल लकड़ा इन दिनों सिमडेगा के अपने पैतृक गांव टैंसर आए हुए थे. खेत से लौटने के दौरान अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए. उनके सिर में चोट लगी है.
लकड़ा, भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम में मिडफील्डर रहे हैं और 2002 एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. उनके भाई बीरेंद्र लकड़ा और बहन असुंता लकड़ा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.