रांचीः झारखंड आंदोलनकारी और राजनीतिक कार्यकर्ता जेम्स बॉन खलखो का निधन हो गया है. वे हटिया से बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल के करीबी थे.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया. रातू प्रखंड के चितरकोटा के रहने वाले जेम्स बॉन खलखो पूर्व में आजसू के रांची जिला अध्यक्ष भी रहे हैं.
2014 में नवीन जायसवाल के आजसू से अलग होने के समय जेम्स भी आजसू से हटकर नवीन के साथ हो गए थे. ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक का कामकाज वही संभालते थे.
जेएमएम के नेता आशुतोष गोस्वामी दुख प्रकट करने के साथ बताते हैं कि जेम्स की छवि जुझारू नेता की रही है. वे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच लोकप्रिय थे. जेम्स जब आजसू के जिला अध्यक्ष थे, आशुतोष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
उनके निधन पर रांची के सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. अलग- अलग राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे हैं.
संजट सेठ अभी जेम्स के घर पहुंचे हैं. उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ दुख की घड़ी में जेम्स के परिजनों का ढांढस बधाया है.
एक्स पर एक पोस्ट में संजय सेठ ने कहा है, “भाजपा नेता जेम्स बॉन्ड खलको के असामयिक निधन पर आज उनके आवास जाकर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर, उन्हें नमन् किया. उनके परिवारजनों और शुभचिंतकों से मिलकर अपनी शोक-संवेदना व्यक्त किया। उनका असामयिक निधन इस क्षेत्र, समाज और संगठन की अपूरणीय क्षति है.”
नवीन जायसवाल ने सोशल मीडिया के एक्स पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने लिखा है, “मेरे राजनीति में प्रवेश करने के पहले दिन से ही पूरे राजनीतिक सफर में सदैव मेरे साथ रहने वाले जेम्स बॉन खलखो जी के असामयिक निधन की खबर से मन अत्यंत दुःखी व व्यथित है..परिस्थितियां चाहे जैसी भी रही हों,जेम्स दा ने सदैव मेरा साथ दिया.”