रांचीः रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड के आनंदी गांव के रहने वाले लाइनमैन उमेश महतो की हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है.
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर हंगामा किया. मौके पर राज्य सभा के सांसद आदित्य प्रसाद साहू भी पहुंचे. उन्होंने ऊर्जा विभाग के सचिव अविनाश कुमार से बात की.
इसके बाद कार्यपालक अभियंता मौके पर पहुंचे. सांसद ने लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी जताई. ग्रामीणों से वार्ता के बीच उमेश महतो के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा, घर के एक सदस्य को नौकरी का आश्वासन दिया गया है. तत्काल मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये की सहायता दी गई है.

उमेश महतो बिजली विभाग में अनुबंध पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे. फॉल्ट सुधारने के लिए वे पोल पर चढ़े थे. इस दौरान 11,000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से पोल पर ही पल भर में उनकी जान चली गई.
स्थानीय लोगों ने बताया है कि उमेश महतो सुबह में करीब पौने आठ बजे शटडाउन लेकर फॉल्ट सुधारने के लिए 11000 वोल्ट के प्रवाह वाले पोल पर चढ़े थे. वे फॉल्ट सुधारने का काम कर रहे थे. इसी बीच लाइन चालू कर दिया गया और वे हादसे का शिकार हो गए.
सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने कहा है, “इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई और “उमेश महतो” इस लापरवाही का शिकार न हो.