सिल्ली: रांची जिले के सिल्ली प्रखंड अंतर्गत कोचो पंचायत के मारदू गांव में बुधवार अहले सुबह अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने एक बाघ के गांव में घुसने की सूचना दी. अभी यह बाघ एक ग्रामीण पूरण चंद महतो के घर के एक कमरे में बंद है. रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक यह जानवर सुबह करीब 4:30 बजे गांव में दाखिल हुआ और एक ग्रामीण पूरण चंद महतो के घर में घुस गया. जानवर के कोट (रंग-रूप) और व्यवहार को देखते हुए वन विभाग के अधिकारी फिलहाल इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि यह रॉयल बंगाल टाइगर हो सकता है.
इस बीच रांची जिला वन प्रमंडल अधिकारी की सूचना के आदार पर सदर एसडीओ के आदेश से सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक के लिए पूरण डंद महतो के आवास परिसर के 200 मीटर की परिधि क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू किया गया है. ग्रामीणों की जान- माल की सुरक्षा और रेस्क्यू टीम को कार्य में बाधा नहीं पहुंचे, इस लिहाज से निषेधाज्ञा का इस्तेमाल किया गया है.
डीएफओ ने सदर एसडीओ को सूचित किया है कि मूरी ओपी क्षेत्र निवासी पूरण चंद महतो ( पुरेंदर) के घर में एक रॉयल बंगाल टाइगर घुसने के बाद लॉक हो गया है. बाघ के होने की सूचना के बाद रेस्क्यू की कार्रवाई जारी है.
बाघ के एक घर में घुसने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी तादाद में वहां ग्रामीण जुट गए हैं. ग्रामीणों के मन में भय और कौतूहल दोनों है, लेकिन वन विभाग द्वारा लोगों को सुरक्षित दूरी बनाकर रखने की अपील की जा रही है.
ग्रामीणों के मन में भय और कौतूहल दोनों है, लेकिन वन विभाग द्वारा लोगों को सुरक्षित दूरी बनाकर रखने की अपील की जा रही है.
वन विभाग और वाइल्ड लाइफ के कई अफसर-जानकार मारदू गांव पहुंचे हैं. पुलिस बल की तैनाती की गई है.
जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने सुबह में ओरमांझी जैविक उद्यान की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया था, लेकिन यह रेस्कयू टीम बंगाल टाइगर को अपने कब्जे में लेने में विफल रही.
इसके बाद वन विभाग के आला अधिकारियों ने पलामू की टीम को बुलाया है. कई अधिकारी मारदू गांव पहुंच गए हैं. वे स्थिति का जायजा लेने में जुटे हैं.
वन विभाग और वाइल्ड लाइफ के कई अफसर-जानकार गांव पहुंचे हैं. पुलिस बल की तैनाती की गई है.

बच निकली दोनों लड़कियां
मूरी हिंडालको में नाइट शिफ्ट का काम कर घर लौटे पूरण चंद महतो सुबह में अपनी बकरी को बाहर निकाल रहे थे, तभी यह जानवर अचानक उन पर झपटा और सीधे उनके घर में दाखिल हो गया.
महतो ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत दरवाजा बंद कर दिया और गांव वालों को जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई.
पूरण महतो की पत्नी बबिता देवी नैहर गई हैं. पूरण के रात्रि डयूटी पर जाने के कारण उनकी बेटी सोनिका ने अपनी एक सहेली को साथ सोने के लिए बुलाया था.
बाघ के घर में घुसते ही पूरण महतो ने उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया.
दूसरे कमरे में सो रही बच्चियों को हिम्मत दिखाते हुए उन्होंने सुरक्षित बाहर निकाला. सुबह करीब साढ़े सात बजे घर की दीवार को फोड़ कर जानवर की तस्वीर भी ली गई.

बंगाल टाइगर पैंथेरा टाइग्रिस उप- प्रजाति और नामांकित बाघ उप- प्रजाति की आबादी है. बंगाल टाइगर का कोट पीले से हल्के नारंगी रंग का होता है, जिसमें गहरे भूरे से काले रंग की धारियां होती हैं; पेट और अंगों के अंदरूनी हिस्से सफेद होते हैं, और पूंछ काले छल्लों के साथ नारंगी होती है.
रॉयल बंगाल टाइगर को भारत में बिग कैट परिवार का सबसे बड़ा, खूंखार और शक्तिशाली सदस्य भी है.