रांचीः रांची पुलिस ने कोयल शंख जोन के चार माओवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें योगेंद्र गंझू ऊर्फ पवन जी भी शामिल हैं. योगेंद्र के खिलाफ लातेहार और पलामू के अलग- अलग थाने में 10 मामले दर्ज हैं.
रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है. योगेंद्र गंझू के अलावा पुलिस ने मुकेश गंझू, मनु गंझू और राजकुमार नायक को गिरफ्तार किया है. मुकेश और मनू के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं.
एसएसपी ने बताया है कि पिछले 25 जून को सीसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी से भाकपा माओवादी के कोयल शंख जोन कमिटी के सदस्य मनोज जी के नाम से एक करोड़ रूपये लेवी की मांग की गई थी. दो जूलाई तक लेवी की राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. कोलकर्मी के लिखित आवेदन के आधार पर खलारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
इस दौरान जानकारी मिली कि सभी लेवी वसूलने के लिए खलारी इलाके के बांग्ला चट्टी नदी के पास एक जुट हुए थे. इसके बाद खलारी के डीएसपी की अगुवाई में एक टीम गठित की गई. टीम ने माओवादी की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया है.
नक्सली हिंसा में शामिल रहा है
पुलिस अधिकारी ने बताया कि योगेंद्र गंझू कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. साथ ही कई मुठभेड़ का हिस्सा रह चुका है . गारु लातेहार इलाके में कटिया जंगल में जब पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई थी उस दौरान पुलिसकर्मी भी मारे गए थे साथ ही इसने केंद्रीय कमेटी के सदस्य अरविंद जी के कहने पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों के पेट में बम लगाने के लिए एक्सपर्ट को भी जंगल लेकर पहुंचा था.
योगेंद्र गंझू 2006 से भाकपा माओवादी संगठन से जुड़ा था. इसके आतंक को देखते हुए संगठन में से गारु सरजू क्षेत्र की जिम्मेदारी दी और एरिया कमांडर बना दिया था. बाद में इस क्षेत्र में 2009 में से सब जोनल कमांडर की जिम्मेदारी सौपा गया. पूर्व में भी वह जेल जा चुका है.