रांची पुलिस ने नामकुम सब स्टेशन के केंद्रीय भंडार में डाका डालने वाले 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन नौ में दो लोग कबाड़ी दुकानदारहै, जिनके पास अपराधियों ने सामान बेचे थे.
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया है कि गिरफ्तार अपराधियों में दिनेश लोहरा उर्फ दिनेश करमाली के खिलाफ पहले से खलारी और पतरातू थाने में पांच मामले दर्ज हैं.
दिनेश लोहरा के अलावा राजेश कुमार सिंह उर्फ भोला, शाहिद अंसारी उर्फ जटला,ललन कुमार भुईया उर्फ बौना, जितु कुमार सिंह उर्फ जिजुवा, फुरकान मल्लिक उर्फ फुरकान, बिरेन्द्र बेदिया उर्फ घोंची, दीपक कुमार सोनी और जितेन्द्र कुमार शामिल हैं. पकड़े गए अपराधी, रांची, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार के अलग- अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि 15 जुलाई को 20-25 नकाबपोश अपराधियों ने हाईटेशन मैदान के पास स्थित नामकुम सब स्टेशन / संचरण केन्द्रीय भंडार के कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को बंदक बनाकर डाका डाला था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिजली भंडार में डाका डालने के बाद अपराधियों ने पुंदाग क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी दुकान फुरकान मल्लिक एवं अरगोड़ा के कबाडी दुकानकार दीपक कुमार सोनी को कुल 253 किलो 750/- रूपये के हिसाब से प्रति किलोग्राम की दर से बेचा. बेचे सामान से उन्हें एक लाख 73 हजार रुपये मिले, जिसे सभी ने आपस में बांट लिया.
कबाड़ी दुकानदार दीपक कुमार सोनी न खरीदे सामान को परेव, पटना स्थित एक लोहा गलाने वाले फैक्ट्री को बेच दिया. इसके बदले में जितेंद्र कुमार को चार लाख रुपये मिले थे. पुलिस ने एक ऑटो भी बरामद किया है, जिसका घटना में इस्तेमाल किया गया था.
पुलिस ने इस कांड का खुलासा करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की थी.