रांचीः केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रांची में बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण किया. इस परियोजना के निर्माण में 558 करोड़ खर्च हुए हैं.
रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में शिरकत करने पहुंचे नितिन गडकरी का लोगों ने शानदार स्वागत किया.
नितिन गडकरी ने गुरुवार को ही झारखंड में 6300 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. रांची से पहले वे गढ़वा गे थे, जहां कई परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया.
रांची में उन्होंने कहा कि आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से झारखंड के विकास को गति मिलेगा. रांची में उन्होंने 3890 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया.
4.17 किमी लंबे फ्लाईओवर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में 560 करोड़ खर्च हुए हैं. निर्माण में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस कॉरिडोर के निर्माण से लोगों में खुशी है. बरसों से लोग रातू रोड में हेवी ट्रैफिक की वजह से जाम की समस्या से जूझते रहे हैं.
रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा है कि रांची की बहुप्रतीक्षित परियोजना साकार रूप ले रहा है. रांची समेत पूरे राज्य के लिए यह बड़ी सौगात है.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, झारखंड सरकार के परविहन मंत्री दीपक बिरूआ, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी, रांची के विधायक सीपी सिंह, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, राज्य सभा के सांसद प्रदीप वर्मा, महुआ माजी, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.
लोकार्पण के बाद बड़ी संख्या में शहरवासी कॉरिडोर पर गाड़ियां लेकर देखने निकले. खुशी में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है.
इस बीच रांची के सांसद और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा है, “1983 में रातू रोड में गुरगुट की सड़क हुआ करती थी. एक बार घर से निकलते थे, तो धूल मिट्टी से सने घर आते थे. तब हमने यहां बोल्डर बिछाने के लिए आंदोलन और धरना किया था. पटना से अधिकारी आए थे, तो यहां बोल्डर बिछा था. फिर 1985 में इस सड़क के कालीकरण के लिए आंदोलन करना पड़ा था. आज बिना आंदोलन और धरना प्रदर्शन के यहां एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है. ₹558 करोड़ की यह सौगात आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रांची की जनता को दी है. इस सौगात के लिए क्षेत्र की जनता की तरफ से आपका आभार प्रकट करता हूं.”