रांचीः रांची पुलिस ने भारतीय सेना के अधिकारियों का फर्जी स्टांप (मुहर) बनाने वाले गिरोह के पर्दाफाश का दावा किया है. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में सेना के विभिन्न पदाधिकारियों के नाम से बना मुहर बरामद किया गया है.
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मीडिया को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मिलिट्री हॉस्पीटल नामकुम के परिसर में राठौर जनरल स्टोर में भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों के स्टाम्प बनाकर फर्जीवाडा किया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस की टीम गठित कर कार्रवाई में लगाई गई थी.
पुलिस ने राठौर जनरल स्टोर के दुकान से सेना के विभिन्न पदाधिकारी के नाम से बना हुआ भारी मात्रा में रबर स्टाम्प एवं Pre inked stamps, एक पोको कम्पनी का मोबाईल, एक सादा कागज पर मुहर बनाने का नमूना एवं दुकानदार को मुहर बनाने के लिए दिये गये वाट्सअप का स्क्रीन शॉट बरामद किया गये.
पुलिस ने राठौर जनरल स्टोर के मालिक सर्वेश कुमार सिंह और उनकी निशानदेही पर मुहर बनाकर उपलब्ध कराने वाले दास साउंड नामक दुकान के संचालक आशीष दास को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, आशीष दास की दुकान से कंप्यूटर का सीपीयू का विधिवत् जब्त किया गया है.
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह पता चला है कि सर्वेश कुमार सिंह के द्वारा प्रायः नामकुम मिलिट्री स्टेशन के पदाधिकारियों का कार्यालयी मुहर बनवाये जाते थे तथा यह कार्य उनके द्वारा विगत चार वर्षो से किया जा रहा था. रांची पुलिस द्वारा इस घटनाक्रम में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की भी छानबीन की जा रही है.