रांचीः राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के विस्तारीकरण योजना के तहत रिम्स- 2 के निर्माण के लिए जमीन विवाद के बीच कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप ने कहा है कि जब नगड़ी मजा के मूलवासी रैयत किसान जमीन नहीं देना चाहते तो सरकार को इस मामले में विचार करना चाहिए.
प्रोजेक्ट भवन परिसर में पत्रकारों ने जब उनसे रिम्स टू को लेकर सवाल पूछे, तो कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि नामकुम और ओरमांझी में पर्याप्त सरकारी जमीन है, जो विवाद से दूर है. सरकार वहीं रिम्स -2 बनाने पर विचार करे.
उन्होंने कहा कि इस मामले में वे मुख्यमंत्री से भी मिलकर मांग रखेंगे. उन्होंने कहा कि रिंग रोड के किनारे हम 200-200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. और वह सरकारी जमीन है. इस संबंध में मैं स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर भी आग्रह करूंगा.
तब तो प्रोजेक्ट लटक जाएगा
राजेश कच्छप के इस बयान पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि अगर शिफ्ट करूंगा तो प्रोजेक्ट लटक जाएगा. प्रस्तावित स्थल केंद्र में है. जहां पर सारी सुविधाएं लोगों को मिल सकती हैं. रैयतों और किसानों के द्वारा हो रहे विरोध का समाधान निकाला जा रहा है और इसमें मुख्यमंत्री खुद हस्तक्षेप कर रहे हैं.
मंत्री ने कहा “इस प्रोजेक्ट को दूसरे स्थान पर ले जाएंगे तो वहां के आदिवासियों, किसानों एवं अन्य लोगों के हितों की अनदेखी होगी. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इसका रास्ता निकाल लिया जाएगा और हम लोग शिलान्यास करने का काम करेंगे.”
गौरतलब है कि रिम्स -2 निर्माण को लेकर सरकार की कवायद तेज है. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि यह एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल होगा.