तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बीच राष्ट्रीय जनता दल नेता और हसनपुर सीट से विधायक तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने के आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के फ़ैसले पर उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने समर्थन व्यक्त किया है.
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है.उन्होंने लिखा, “जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण और परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की ग़लती, धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं.”
इसके आगे उन्होंने लिखा कि इस फ़ैसले में वो अपने पिता के साथ हैं.
उन्होंने लिखा, “हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं. परिवार हमारा मंदिर और गौरव. पापा के अथक प्रयासों, संघर्षों से खड़ी की गई पार्टी और सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं.”
रविवार को लालू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि उनके बड़े बेटे (तेज प्रताप) की “गतिविधि, लोक आचरण और गै़र ज़िम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है.”
उन्होंने लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है.’’
इससे पहले शनिवार को तेज प्रताप यादव के फे़सबुक अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी. इसके साथ ही निजी जीवन को लेकर बातें साझा की गई थीं. हालांकि कुछ ही घंटों बाद उस तस्वीर को डिलीट कर दिया गया.
इसके बाद तेज प्रताप यादव ने 10 बजकर 56 मिनट पर एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उनके सोशल मीडिया हैंडल को हैक कर लिया गया है और उन्हें बदनाम और परेशान करने की कोशिश की जा रही है.