भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रोहित शर्मा ने 2027 का विश्व कप खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकआईसीसी से उन्होंने कहा कि भविष्य अपने खेल करियर को लेकर उन्होंने सारे रास्ते खुले रखे हैं. साथ उन्होंने कहा है कि वह 2027 में होने वाले अगले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा बनने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकते हैं.
उन्होंने कहा, “अभी कहना मुश्किल होगा. मैं देखना चाहता हूं कि मैं कितना अच्छा खेल पाता हूं. फिलहाल, मैं अच्छा खेल रहा हूं और इस टीम के साथ जो कुछ भी कर रहा हूं मुझे उसमें मजा आ रहा है और टीम भी मेरे होने का आनंद ले रही है, जो अच्छी बात है.”
उन्होंने कहा, “मैं 2027 को लेकर कुछ नहीं कह सकता क्यों कि वह बहुत दूर है, लेकिन मैंने अपने सारे रास्ते खुले रखे हैं.”
इससे पहले रोहित ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीतने के बाद वनडे से उनके संन्यास को लेकर लगाई जा रही अटकलों को ख़ारिज किया था.